आम जनता को मिलेगी मुफ्त क़ानूनी सलाह ! जाने कब और कहाँ ?


PRPF Meeting 12ve November 2021

अधिवक्ता एवं एन० जी० टी० बार एसोसिएशन की सदस्य श्री मति पांचजन्य सिंह बत्रा ने सदन को बताया की आजकल लोग छोटे छोटे केस को लेकर परेशांन रहते हैं और उनको पता नहीं होता हमें इस केस के लिए कहाँ से न्याय मिलेगा या यूँ कहें की उनको आगे का रास्ता नहीं दिखता जिस बात के लिए उनको क़ानूनी सलाहकार के शरण में जाना पड़ता है | पब्लिक राइट्स प्रोटेक्शन फोरम के बैनर तले क़ानूनी सलाह देने के लिए जगह जगह पर कैंपों का आयोजन किया जाये जिससे आम जनता को सीधा फायदा मिल सके |

दिनांक 12 नवम्बर 2021 को पब्लिक राइट्स प्रोटेक्शन फोरम की पूर्व निर्धारित बैठक संध्या 5 बजे अरावली गोल्फ कोर्स, फरीदाबाद में हुई | इस मे निम्नलिखित सदस्यों ने भाग लिया
1श्री एस के सचदेवा
2श्री श्याम सुन्दर कपुर
3डा० रविन्द्र माथुर
4डा० रश्मी गुप्ता
5श्रीमति पांचजन्य सिंह बत्रा
6श्री महावीर सिंह
7श्री विपिन गुलाटी
8श्री चन्दन मेहता

सबसे पहले श्री चन्दन जी ने संस्था की वेब साइट के बारे अवगत करवाया इसके बाद बैठक में डा० माथुर जी ने होने वाले नेत्र जाँच शिविर पर विचारों को साझा किया और प्रकाश डालते हुए कहा की उन शिविर में लगने वाले उपयंत्र, सहयोगी डॉक्टर की टीम, स्थान एवं सहयोगी संस्थाओं के ऊपर डा० रश्मी गुप्ता के साथ मिलकर तरीके से चर्चा कर ली है| हमें केवल ऐसा जगह चाहिए जहाँ हम प्रत्येक दिन ज्यादा से ज्यादा जाँच एवं ऑपरेशन कर सकें | इस चर्चा को आगे बढ़ाते हुए सीनियर वाईस प्रेसिडेंट श्री श्याम सुन्दर कपूर जी ने जगह का अस्वाशसन दिया एवं विचार विमर्श के पश्चात संतों का गुरुद्वारा को निर्धारित किया गया | पुरे सदन ने उत्साहित होकर मंजूरी दी | समय वह तिथि गुरुद्वारा प्रबंधक ‌ से सलाह मशवरा करके बता दी जायेगी, अध्यक्ष श्री सचदेवा ने इस बात पर सहमति जताई|
इस के पश्चात अधिवक्ता एवं एन० जी० टी० बार एसोसिएशन की सदस्य श्री मति पांचजन्य सिंह बत्रा ने सदन को बताया की आजकल लोग छोटे छोटे केस को लेकर परेशांन रहते हैं और उनको पता नहीं होता हमें इस केस के लिए कहाँ से न्याय मिलेगा या यूँ कहें की उनको आगे का रास्ता नहीं दिखता जिस बात के लिए उनको क़ानूनी सलाहकार के शरण में जाना पड़ता है | पब्लिक राइट्स प्रोटेक्शन फोरम के बैनर तले क़ानूनी सलाह देने के लिए जगह जगह पर कैंपों का आयोजन किया जाये जिससे आम जनता को सीधा फायदा मिल सके |
डा० रविन्द्र माथुर जी ने अपने सुझाव में अवगत करवाया कि हम सभी सदस्यों को दुसरे एन जी ओ को अवगत कराना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस का लाभ मिले|
सदन ने पांचजन्य बत्रा जी के सुझाव को सहमति देते हुए स्थान एवं तिथि भी निर्धारित कर दी | इस प्रोग्राम को अमलीजामा पहनाने के लिए मिडिया का सहयोग को जरुरी समझकर श्री श्याम सुन्दर कपुर जी ने इस कार्य को‌ मिडिया के माध्यम से पुरा करवाने का आश्वासन दिया |
सर्व सम्मति से ये फैसला लिया गया कि 18 दिसम्बर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एन आई टी 2 न० स्थित जन सहयोग संस्था के प्रांगण मे इस कैम्प का आयोजन किया जाएगा |
शाम सुन्दर कपुर जी ने शहर में पैदल चलने वालों के लिए सड़क के किनारे पैदल पथ के निर्माण का मुद्दा बड़े जोरों से उठाया जिस का समर्थन सब ने किया क्योंकि आम आदमी सड़कों पर दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं इस पर अमलीजामा पहनाने के लिए हमें मिलकर जन आन्दोलन छेड़ना चाहिए जिस की गुहार सरकार के सामने काफी समय से लगाई जा रही है सदन ने इस मुद्दे को लेकर पैदल मार्च निकलने का भी फैसला भी लिया |
अध्यक्ष श्री एस के सचदेवा ने सड़कों पर पशुओं की दुर्घटनाओं का मुद्दा उठाया जिस की फोटोग्राफी एवम विडियो ग्राफी काफी समय से जिला प्रशासन हुडा / एम सी एफ / उपायुक्त कार्यालय में भेजी जा चुकी है अभीतक किसी भी अधिकारी ने कोई संज्ञान नहीं लिया | इस मुद्दे पर भी जन आन्दोलन की आवश्यकता है सदन में सभी सदस्यों ने इस का समर्थन किया |
श्री विपिन गुलाटी जी ने भी सदस्यों की संख्या बढ़ाने की बात भी कही जिस पर सभी सदस्यों ने समर्थन किया |
पब्लिक राईट प्रोटेक्शन फोरम के व्हाट्सएप ग्रुप पर पिछले दिनों से कुछ सदस्य अनोपचारिक वार्तालाप करते रहते है जिस का संस्था के उद्देश्यों कहीं दूर 2 तक कोई लेना देना नहीं है जिस का बाकी सदस्यों ने बार 2 इतराज भी किया है पर उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया सदन में सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया की सदस्य अपनी गरिमा को समझें अन्यथा उनको ग्रुप से बाहर कर दिया जायेगा |
इस के इलावा पिछली मिटिग में भी कहा गया कि जिन्होंने अभी तक सदस्यता शुल्क जमा नहीं करवाई है वो जमा करवाने का कष्ट करें | सभी सदस्यों से अनुरोध किया जाता कि पिछली मिटिग के सभी फैसलों पर अमल करें |
पब्लिक राईट प्रोटेक्शन फोरम के अध्यक्ष इंजिनियर एस के सचदेवा ने सदन में उठे मुद्दों का बारीकी से अवलोकन किया एवम क़ानूनी सलाह शिविर के स्थान एवं तिथि की घोषणा की |
सर्व सम्मति से अगली मिटिग 10 दिसमबर 2021 को रखी गई |
आखिर में श्याम सुन्दर कपुर जी ने संस्था के कार्यों को सराहा और सभी सदस्यों का धन्यवाद किया |

इंजिनियर एस के सचदेवा
अध्यक्ष, पी आर पी एफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *