नेत्र जाँच एवं ऑपरेशन शिविर लगाएगी PRPF


Meeting-22-10-2021

दिनांक 22 अक्टूबर 2021 पब्लिक राईट प्रोटेक्शन फोरम की वार्षिक बैठक अरावली गोल्फ कोर्स में हुई | इस बैठक में लगभग सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया |  पब्लिक राइट्स प्रोटेक्शन फोरम के अध्यक्ष इंजिनियर एस के सचदेवा ने सब सदस्यों का स्वागत किया और पूर्वावलोकन करते हुए वार्षिक भर के हुए कार्यक्रमों पर चर्चा की | साथ ही अब तक हुए खर्च का विस्तृत ब्यौरा विपिन गुलाटी जी द्वारा दिलवाया |
जिसको सर्व सहमति से पास किया गया| निम्नलिखित मुद्दों पर कार्यकारिणी चर्चा की गई और तय किया गया|

  1. जिन सदस्यों ने अपनी सदस्यता कि राशि अभी तक जमा नहीं करवाई उन से अनुरोध है कि श्री विपिन गुलाटी को राशि जमा करवाने का कष्ट करें |
  2. संस्था का फर्नीचर कार्यकारिणी को सभलावाया जाए |
डा माथुर पी आर पी एफ के वरिष्ट पदाधिकारी के साथ नेत्र जाँच शिविर के बारे में बात चित करते हुए

इस के इलावा संस्था की कार्यकारिणी में काफी समय से कुछ सदस्यों की मजबुरीयौ को देखते हुए सभी सदस्य कुछ बदलाव महसूस कर रहे थे जिसके हर पहलुओं  पर विचार करते हुए कुछ पदौ पर सर्वसम्मति से बदलाव किया गया जो निम्नलिखित है |

  1. महासचिव श्री मुकेश गम्भीर की जगह डा० रश्मी गुप्ता को महासचिव बनाया गया|
  2. श्री संदीप मक्कर की जगह श्री विपिन गुलाटी को कोषाध्यक्ष बनाया गया|
  3. श्री चन्दन मेहता को मीडिया सलाहकार नियुक्त किया गया | 

पदों को सर्वसम्मति से पास कर  सभी सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का अभिवादन किया |

पब्लिक राइट्स प्रोटेक्शन फोरम के अध्यक्ष इंजिनियर एस के सचदेवा ने अपने पद को अपनी मर्जी से छोडने की पेशकश की इसी बात को वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री श्याम सुन्दर ने भी दोहराया पर सभी सदस्यों ने इस को ना मंजूर किया और सर्व सम्मति से इन पदों पर बने रहने का जोर भी दिया |
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए संरक्षक श्री एन सी वाधवा ने पिछले कार्यों की प्रशंसा करते हुए आगे की रूपरेखा सुनियोजित करने का आग्रह किया | संस्था के अध्यक्ष इंजिनियर एस के सचदेवा ने इसी कड़ी में सभी सदस्यों से अपने 2 सुझाव प्रस्तुत करने को कहा व श्री दर्शन मलिक को आयुक्त पुलिस फरीदाबाद को पत्र लिखकर अगली मीटिंग की तारीख लेने का अनुरोध भी किया | डॉ रविन्द्र माथुर ने अपने अनुभवौ को साझा करते हुए  बताया की अब हमें हेल्थ चेकअप कैंप की जगह ऐसे कैंप लगाने चाहिए जिससे की जरुरत मंद लोगों को एक ही बार में सहयोग का पुरा लाभ मिले जैसे की नेत्र जाँच एवं ऑपरेशन शिविर | सर्वसम्मति से इस विचार को सहमती मिली | डॉ रविन्द्र माथुर एवम डॉ रश्मी गुप्ता विचार विमर्श कर तिथि एवं स्थान निर्धारित करेंगे | श्री श्याम सुन्दर कपुर व श्री एम के शर्मा ने भी अपने विचार साझे किए |

पब्लिक राईट प्रोटेक्शन फोरम की वेबसाइट https://prpf.in को भी प्रदर्शित किया गया साथ ही निर्णय लिया गया कि हम सोशल मीडिया के माध्यम से सदस्यों में इजाफा करेंगे जिससे की आम जनता  फोरम से  जुड़कर सेवा का सीधा लाभ उठा सके |  इस बैठक में श्री एन सी वाधवा, श्री एस के सचदेवा, श्री श्याम सुन्दर कपूर ,श्री एम के शर्मा, डॉ रविन्द्र माथुर, श्री कपिल मलिक, श्री दर्शन मलिक, श्री एस के वर्मा, श्री विपिन गुलाटी, श्रीमति डॉ रश्मी गुप्ता एवं श्री चन्दन मेहता मौजूद थे | पब्लिक राइट्स प्रोटेक्शन फोरम की महीने में एक बैठक को अनिवार्य समझते हुए अगले महीने की 12 नवम्बर को सायं 5 से 6.30 गोल्फ क्लब फरीदाबाद में सर्वसम्मति से निर्धारित की गई |
इसमें सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है | अन्त में श्री कपिल मलिक ने मिटिग की कामयाबी के लिए सब सदस्यों का धन्यवाद किया |

सभी सम्मानित सदस्य गण
अध्यक्ष
पब्लिक राइट्स प्रोटोकशन फोरम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *