Rajesh Nagar: Health check up camp by Public Right Protection Forum was successful.



राजेश नागर: पब्लिक राईट प्रोटेक्शन फोरम  द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर सफल रहा।
विश्व महिला दिवस के अवसर पर पब्लिक राईट प्रोटेक्शन फोरम (PRPF) द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया |  सेक्टर 28 स्थित सीनियर सिटीजन पार्क में हेल्थ चेक अप कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला | जिसमे लगभग 200 से ज्यादा लोगों ने इसका लाभ उठाया | कोरोना वायरस से बचाव के सुझाव के साथ ही फ्री मास्क का भी वितरण किया गया |

  • 200 से ज्यादा लोगों ने जाँच कराया
  • फ्री मास्क का वितरण
  • स्त्री रोग विशेषज्ञ
  • हड्डी रोग विशेषज्ञ
  • चर्म रोग विशेषज्ञ
  • नेत्र रोग विशेषज्ञ

फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राजेश नागर ने किया और उपस्थित वार्ता में कहा की समाज में इस तरह के कार्यक्रम में जिस तरह पब्लिक राईट प्रोटेक्शन फोरम की भागीदारी हो रही है सराहनीय कदम है | जहाँ एक तरफ सरकारी पदाधिकारी सेवानिवृत होने के बाद अपना समय घर में बिताते हैं वहीँ PRPF के सदस्य समाज से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने में मदद कर रही हैं | श्री नागर ने “विश्व महिला दिवस” में महिलाओं की विशेष भागीदारी पर ख़ुशी जाहिर करते  हुए कहा की आज के हेल्थ चेक अप कैंप में ज्यदातर डॉक्टर महिला थी जो प्रसंशनिय है | उन्होंने डॉक्टर की कमी होने की बात करते हुए कहा की यहाँ से MBBS के लिए अब बच्चे भी ज्यादा संख्या में दाखिला ले रहे है जबकि पहले ऐसा कम हो रहा था, हरियाणा सरकार ने विधान सभा में प्रान्त में डॉक्टर्स की कमी को मद्देनजर रखते हुए 247 की भर्ती की बात कही थी और सरकार की तरफ से रोहतक में एक टेस्ट भी लिया गया था | इसकी प्रक्रिया अभी चल रही है और जल्द ही पूरा हो जायेगा |

पब्लिक राईट प्रोटेक्शन फोरम के सचिव डा. मुकेश गंभीर ने अपने शायर अंदाज में कहा की अब हमलोग रिटायर्ड हो चुके है ये सही वक्त है समाज को चुकाने का उनकी मदद करने का….
“वाह वाह से फुर्सत नहीं मिलती
गुजर जाती है जिदगी और
खुद से मिलने की फुर्सत नहीं मिलती

“यहाँ दौलत वालों ने जिन्दगी में अलग से क्या पा लिया
भर पेट खाने वाले ने अलग से क्या खा लिया
जिन्दगी के स्वाद यहाँ  भूख में बाबस्ता   हैं
जिसने खुद को गवा दिया
उसने ही पा लिया ”

पब्लिक राईट प्रोटेक्शन के अध्यक्ष एवं हरियाणा विद्युत् निगम के डायरेक्टर (सेवानिवृत ) इंजिनियर एस के सचदेवा ने विधायक श्री राजेश नागर का स्वागत करते हुए बताया की श्री नागर अपनी व्यस्तता के बाबजूद सामजिक कार्य में हमेशा आगे रहकर मदद करने को तैयार रहते है, पी आर पी एफ के उद्देश्य को पूरा करने में उनका हमेशा सहयोग मिलता रहता है |
प्रतिष्ठित वकील महावीर सिंह ने उद्घोषणा करते हुए  सीनियर सिटीजन एसोसिएशन, सेक्टर -28 के योगदान के लिए सारे सदस्यों का अभिवादन किया |

News coverage: The Sunday Headlines

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *